झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - पलामू में आत्महत्या का मामला

पलामू के नौडीहा बाजार के रहने वाले संजय डोम ने पत्नी से झगड़ा होने के बाद बहन के घर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

man committed suicide in palamu
पेड़ से लटका शव

By

Published : May 16, 2020, 5:26 PM IST

पलामूः जिले के नौडीहा बाजार के रहने वाले संजय डोम नाम के व्यक्ति ने पत्नी से झगड़ा होने के बाद बहन के घर नौडीहा बाजार जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

और पढ़ें- तेलंगाना से 1,363 प्रवासी श्रमिकों को लेकर धनबाद पहुंची स्पेशल ट्रेन, सबको भेजा गया गृह जिला

पेड़ पर लटका मिला शव

घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही है. हालांकि परिजनों को इस बात की जानकारी शनिवार को तब हुई, जब खोजबीन शुरू की तो देखा कि पड़ोस के नावाटाड़ पंचायत के मधेया-टेनपा आहर के झाड़ी में एक पेड़ पर संजय फंदे से लटका हुआ था. शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जमा हुए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच मेदनीनगर भेज दिया है.

इधर नौडीहा बाजार थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान ने बताया कि पेड़ से झूलता हुआ शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि संजय डोम अपने बहन-बहनोई के घर पर कुछ दिनों से रह रहा था. मृतक केरकेटा गांव का बताया गया है. घटना का कारण पता नहीं चल सका है. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details