झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पंचायत ने लड़की को बताया था बदचलन, पिता की खुदकुशी के बाद बेटी ने भी की थी जान देने की कोशिश

पलामू में पंचायत ने एक लड़की पर बदचलन का आरोप लगाते हुए उसके पिता पर 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाया. पंचायत के फैसले से आहत पिता ने आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा है कि पिता की खुदकुशी करने के बाद बेटी ने भी जान देने की कोशिश की थी. फिलहाल पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पूरे मामले में बाल संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान लिया है.

चैनपुर थाना, पलामू

By

Published : Aug 22, 2019, 6:38 PM IST

पलामू: पंचायत के फैसले से आहत एक पिता के आत्महत्या के मामले में कई खुलासे हो रहे हैं. पिता के आत्महत्या के बाद नाबालिग लड़की ने भी आत्महत्या का प्रयास किया था, परिजनों ने उसकी जान बचा ली थी.

देखें पूरी खबर

सात ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी
बता दें कि पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक प्रेम प्रसंग के मामले में पंचायत बैठी थी. पंचायत में नाबालिग लड़की को बदचलन साबित करते हुए 41 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया था. पंचायत रविवार को लगाया गया था, उसी दिन से लड़की का पिता गायब था. मंगलवार को जंगल में फांसी के फंदे से झूलता हुआ पिता का शव बरामद हुआ था. पंचायत के फैसले से आहत लड़की के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मामले में पंचायत में शामिल सात ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-पंचायत का खौफनाक चेहरा, बेटी को बदचलन बताकर लगाया जुर्माना, आहत पिता ने की खुदकुशी

छापेमारी जारी
डीएसपी मुख्यालय सुरजीत कुमार और इंस्पेक्टर राजीव रंजन शाही जांच के लिए गांव पहुंचे. डीएसपी मुख्यालय सुरजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है. आईपीसी की धारा 306 समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान
वहीं, मामले में बाल संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान लिया है. आयोग का कहना है कि मामले में पुलिस से रिपोर्ट मांगी जाएगी. नाबालिग लड़की गर्भवती थी और उसका गर्भपात भी कराया गया है. लड़के के भाई ने ही लड़की का कुछ दिन पहले गर्भपात करवाया था. इसी मामले को लेकर रविवार को पंचायत बैठी थी. पंचायत ने एक तरफा फैसला सुनाते हुए लड़की के पिता पर जुर्माना लगाया था. लड़की के पिता ने पंचायत में सात हजार रुपए जुर्माना भी भरा. पंचायत में ही लड़की के पिता ने कहा कि उसकी बात नहीं सुनी गई. इतना बोल कर वह पंचायत से गायब हो गया, उसके बाद उसका शव बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें-दर्दनाक: गर्भवती महिला समेत 2 मासूम की मौत, गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत

लड़का का परिवार दबंग
दरअसल, लड़का का परिवार दबंग है. लड़का और लड़की अलग-अलग जाती के हैं और पंचायत में एक जाती विशेष के ही लोग अधिक थे. लड़का ड्राइवर का काम करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details