पलामू: जिले में पंचायत का खौफनाक चेहरा सामने आया है. पंचायत ने एक लड़की पर बदचलन का आरोप लगाते हुए उसके पिता पर 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाया. पंचायत के फैसले से आहत पिता ने आत्महत्या कर ली. घटना पलामू के चैनपुर के रामगढ़ थाना क्षेत्र की है.
पंचायत के फरमान से था आहत
मामले में रामगढ़ थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज की गई है. रामगढ़ इलाके में एक गांव में रविवार को एक मामले को लेकर पंचायत लगी थी. पंचायत ने एक शख्स की बेटी पर बदचलन का आरोप लगाया. पंचायत ने अपना फैसला सुनाते हुए व्यक्ति पर 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाया. भरी पंचायत में सात हजार रुपए जुर्माना भी भरा गया.
जंगल से शव बरामद
वहीं, पंचायत के फैसले से आहत शख्स पंचायत से उठ कर चला गया. मंगलवार की रात व्यक्ति का रामगढ़ थाना क्षेत्र के जंगल से शव बरामद हुआ. रामगढ़ थाना प्रभारी धुमा किस्कू ने बताया कि व्यक्ति ने आत्महत्या की है. गांव में लगी पंचायत के फैसले से वह आहत था.
ये भी पढ़ें-केरल में बंधक बने झारखंड के 4 मजदूर घर पहुंचे, कंपनी के चंगुल में अब भी 2 मजदूर
थाने में मामला दर्ज
जांच में यह बात सामने आई है की पंचायत में उसकी बेटी के चरित्र पर सवाल उठाते हुए जुर्माना लगाया गया था. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और कार्रवाई कर रही है. बता दें कि पलामू में पंचायत पहले भी कानून को अपने हाथों में लेती रही है.