झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में संपति विवाद में रेलवे पटरी पर किया आत्महत्या, बाइक से हुई पहचान - Jharkhand news

पलामू के सदर थाना क्षेत्र (Sadar Police Station Area) के टिकुलिया इलाके में एक व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है (Man Commits Suicide in Palamu). व्यक्ति भाइयों और परिजनों के साथ लम्बे समय से संपत्ति विवाद के कारण परेशान था. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करने के बाद आगे की जांच कर रही है.

Man Commits Suicide in Palamu
Man Commits Suicide in Palamu

By

Published : Sep 17, 2022, 8:25 PM IST

पलामू:भाइयों और परिजनों के साथ संपत्ति के विवाद में एक व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है (Man Commits Suicide in Palamu). घटना पलामू के सदर थाना क्षेत्र (Sadar Police Station Area) के टिकुलिया के इलाके की है. व्यक्ति का शरीर बहुत बुरे तरीके से कटा पाया गया है. मृतक व्यक्ति की पहचान उसकी बाइक से हुई है. दरअसल मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के रहने वाले श्याम कुमार गुप्ता का विवाद अपने भाई और परिजनों के साथ था. पिछले कई वर्षों से वह संपत्ति के विवाद के कारण परेशान रह रहे थे.

यह भी पढ़ें:पलामू में रेलवे फ्रेट कॉरिडोर बना रही कंपनी पर तीसरी बार हमला, इस गिरोह ने ली जिम्मेदारी

शनिवार को वह बाइक लेकर घर से निकले थे, बाद में उनका शव सदर थाना क्षेत्र के टिकुलिया के इलाके में रेलवे पटरी से बरामद हुआ है. सदर थाना पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के टिकुरिया के इलाके में एक व्यक्ति रेलवे पटरी पर ट्रेन को आते देख कर सो गया. फिर थोड़ी ही देर में ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस बाइक के माध्यम से श्याम कुमार गुप्ता की पहचान की. घटनास्थल के बगल में श्याम कुमार गुप्ता ने अपनी बाइक को खड़ा किया था. बाइक के माध्यम से पुलिस परिजनों तक पहुंच पाई और पूरे मामले की जानकारी दी.

सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि श्याम कुमार गुप्ता ने संपत्ति के विवाद में आत्महत्या की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच हॉस्पीटल में भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details