झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, जंगल में मिला शव - हत्या

पलामू के सदर थाना क्षेत्र के दुबिया कार्ड में पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. युवक की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या की गई है. 72 घंटे तक पहचान के लिए शव को सुरक्षित रखा जाएगा. अवैध संबंध में हत्या की आशंका जताई जा रही है.

man brutally killed in palamu, dead body found in jungle
पलामू: युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, जंगल में मिला शव

By

Published : May 20, 2021, 9:01 AM IST

पलामू: बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के दुबियाखाड़ में पुलिस को एक युवक का गला रेता हुआ शव मिला. युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करने के बाद शव को जंगल में फेंका गया था. हालांकि अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है.


इसे भी पढ़ें-रांची के निजी अस्पताल में फिर शव का सौदा, 1.77 लाख रुपये लेकर 10 घंटे बाद लौटाया शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेज दिया है. पुलिस को युवक का शव अर्धनग्न हालत में मिला है. सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार को जानकारी मिली थी कि दुबियाखाड़ के इलाके में करीब दो किलोमीटर अंदर जंगल में एक शव फेंका हुआ है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.


थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि किसी और जगह हत्या कर शव को फेंका गया है. पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है. फिलहाल 72 घंटे तक पहचान के लिए शव को सुरक्षित रखा जाएगा. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या अवैध संबंध के चलते की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details