पलामू: जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानी घाटी में मंगलवार की रात कार में एक युवक की लाश मिली. पुलिस ने कार और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
युवक का शव ड्राइवर सीट पर मिला है. वहीं, बिहार के नंबर की कार बताई जा रही है. कार सवार युवक के पेट में बाई साइड में गोली लगी है. बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय राहुल सिंह बिहार के औरंगाबाद जिला नवीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव का रहने वाला था. ग्रामीणों की माने तो उनका कहना है कि देर रात उन्होंने गाड़ी खड़ी देखी तो कार के पास गए. कार में युवक ड्राइवर सीट पर बैठा पाया गया. शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी.