झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: कार से मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस - पलामू में कार से मिली लाश

पलामू के छत्तरपुर में कार से एक युवक की लाश मिली है. युवक को गोली लगी हुई है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच में जुट गई है.

man-body-was-found-in-a-car-in-palamu
कार से शव बरामद

By

Published : Sep 30, 2020, 11:26 AM IST

पलामू: जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानी घाटी में मंगलवार की रात कार में एक युवक की लाश मिली. पुलिस ने कार और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

युवक का शव ड्राइवर सीट पर मिला है. वहीं, बिहार के नंबर की कार बताई जा रही है. कार सवार युवक के पेट में बाई साइड में गोली लगी है. बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय राहुल सिंह बिहार के औरंगाबाद जिला नवीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव का रहने वाला था. ग्रामीणों की माने तो उनका कहना है कि देर रात उन्होंने गाड़ी खड़ी देखी तो कार के पास गए. कार में युवक ड्राइवर सीट पर बैठा पाया गया. शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढे़ं:जानिए क्यों कहते हैं अटल रोहतांग टनल को 'दोस्ती की सुरंग'

वहीं, छत्तरपुर थाना प्रभारी उपेंद्र नरायण सिंह का कहना है कि सूचना मिली थी कि कार में युवक का शव बरामद हुआ है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है उसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details