पलामूः जिले के मोहम्मदगंज में उत्तर कोयल नदी पर बने भीम बैराज के फाटकों के रिनोवेशन और मेंटिनेंस के कार्य को हार्डवेयर टूल्स एंड कंपनी ने पूरा करने की दिशा में अंतिम कदम बढ़ा दिया है. इसे आधुनिक तरीके तैयार किया जा रहा है. रिनोवेशन के बाद रिमोट से फाटकों पर नियंत्रण होगा.
भीम बैराज के फाटकों का मेंटिनेंस कार्य अंतिम चरण में, रिमोट से होगा नियंत्रण
पलामू जिले के मोहम्मदगंज में उत्तर कोयल नदी पर बने भीम बैराज के फाटकों के रिनोवेशन और मेंटिनेंस के कार्य को हार्डवेयर टूल्स एंड कंपनी ने पूरा करने की दिशा में अंतिम कदम बढ़ा दिया है. अब फाटक का नियंत्रण रिमोट से होगा.
स्थानीय साइट इंचार्ज विकास कुमार और इंजीनियर नंदराज केसरी ने बताया कि पहले मोनोरेल क्रेन से स्टॉप ब्लॉक गेट संख्या 3,4,25, 31 को ग्रुप से निकाल कर उन्हें पेयर में शिफ्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि 2016 में इस बैराज के 40 गेट के उक्त कार्य का टेंडर कंपनी ने लिया था. उन्होंने बताया कि सभी गेट का संचालन-नियंत्रण अब रिमोट कंट्रोल पैनल से होने लगा है. जिसके संचालन के लिए नए क्रेन को इंस्टॉल कर दिया गया है. उन्होंने कंट्रोल रूम में स्थापित रिमोट पैनल का संचालन कर प्रदर्शित भी किया. रिमोट से फाटक नियंत्रण कार्य से बाढ़ आने पर फाटक खोलने में देरी नहीं होगी.