पलामूःकोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए पलामू प्रमण्डलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवश मुख्य समारोह में मात्र 500 लोग ही भाग ले सकेंगे. मुख्य समारोह से कम उम्र के बच्चो को दूर रखा जाएगा. गणतंत्र दिवस मुख्य समरोह को लेकर सोमवार को अंतिम रिहर्सल पुलिस स्टेडियम में हुआ. मुख्य समारोह के रिहर्सल में पलामू डीसी शशि रंजन और एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने भाग लिया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने परेड का निरीक्षण किया और कई निर्देश दिए.
पलामू के गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में 500 लोग ही ले सकेंगे हिस्सा, अंतिम रिहर्सल संपन्न - पलामू डीसी शशि रंजन
पलामू में गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम पलामू प्रमण्डलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में आयोजित होगा. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. इसका फाइनल रिहर्सल सोमवार को पुलिस स्टेडियम में हुआ. 26 जनवरी को 9.05 बजे प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी झंडोत्तोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें-Republic Day Preparation in Dumka: दुमका में परेड का फाइनल रिहर्सल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फहराएंगे तिरंगा
पलामू डीसी शशि रंजन ने बताया कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह कोविड प्रोटोकॉल के तहत आयोजित किया जाएगा. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर मातहतों को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर के पुलिस लाइन में मुख्य समारोह आयोजित होगा. मुख्य समारोह की शुरुआत सुबह 9 बजे होगी. झंडोत्तोलन सुबह 9:05 पर किया जाएगा. प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन करेंगे.