पलामूः MAHADALIT HOUSE DEMOLITION CASE ने तूल पकड़ लिया है. मंगलवार को महादलितों को मुरुमातु गांव में बसाने की प्रशासन की कोशिश तब नाकाम हो गई, जब विशेष समुदाय की महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया. महिलाओं की अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई. विशेष समुदाय की महिलाओं के उजाड़ी गई जगह पर बसाने के विरोध में उतरने और इन महिलाओं के हंगामा के चलते पीड़ितों को पुराने थाना भवन में शिफ्ट कर दिया गया है. इधर, पलामू में महादलितों को उजाड़ने के विवाद (Controversy over Mahadalits house destruction Palamu) से इलाके में तनाव (Tension in palamu) बना हुआ है और पुलिस अधिकारी कैंप कर रहे हैं.
बता दें कि पलामू जिला प्रशासन की टीम मंगलवार को दोपहर बाद दल बल के साथ पांडु थाना क्षेत्र के मुरुमातु में पहुंची. यहां महादलित समुदाय के उजाड़े गए लोगों को देखकर विशेष समुदाय की महिलाएं जमा हो गईं और विरोध करना शुरू कर दिया. महिलाओं ने विवादित जमीन को अपने कब्जे में ले लिया और जमीन पर खड़ी हो गईं. विशेष समुदाय की आक्रोशित महिलाओं की मौके पर तैनात जवानों और पुलिस अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई.
महिलाओं के विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम पीड़ित परिवारों को लेकर एक स्कूल गई. लेकिन यहां स्कूल सुरक्षित नहीं मिला, जिसके बाद पीड़ित परिवारों के लोगों को पांडु थाने के पुराने भवन में शिफ्ट कर दिया गया. समाचार लिखे जाने तक विशेष समुदाय की महिलाएं विवादित जमीन पर जमी हुईं थीं. सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी को थाने के पुराने भवन में शिफ्ट किया गया है.