पलामूः गोदाम में सिलेंडर लीक होने से लगी आग, पांच मजदूर झुलसे
18:00 February 20
पलामूः गोदाम में सिलेंडर लीक होने से लगी आग, पांच मजदूर झुलसे
पलामूः पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के लहार में एचपी के गोदाम में मजदूर भोजन कर रहे थे. इस दौरान पास ही रखा गैस सिलेंडर लीक होने लगा, जिससे सिलेंडर में आग लग गई. आग की चपेट में आने से पांच मजदूर झुलस गए. वहीं पास मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. मजदूरों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें रिम्स ले जाया गया है. इधर हादसे के बाद से गोदाम का संचालक गोदाम में ताला बंद कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-नीति आयोग की बैठक में बोले सीएम हेमंत, मनरेगा की बढ़ाएं राशि
पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के लहार में एचपी का घरेलू गैस सिलेंडर का गोदाम है. यहां काम खत्म करने के बाद मजदूर भोजन कर रहे थे. इसी दौरान किसी तरह पास ही रखा गैस सिलेंडर लीक होने लगा और घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिसकी चपेट में मजदूर आ गए. झुलसे मजदूरों को इलाज के लिए पाटन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां से सभी को पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यहां से वीरेंद्र यादव और रवि राम नाम के मजदूरों को रिम्स रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों का कहना है कि दोनों का शरीर का लगभग 40 प्रतिशत जल गया है, जबकि टूटू कुमार , मनोज कुमार और सन्नी राम का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पंहुची और मौका मुआयना किया.