झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Palamu News: पीपल के पेड़ के नीचे से बरामद हुई बजरंग बली की मूर्ति, छानबीन में जुटी पुलिस - झारखंड न्यूज

पलामू में बजरंग बली की मूर्ति बरामद की गयी है. रेहला थाना क्षेत्र में पीपल के पेड़ के नीचे मूर्ति पड़ी हुई मिली, लोगों की सूचना पर पुलिस ने प्रतिमा को जब्त कर लिया है. प्रथम दृष्टया चांदी की मूर्ति नजर आ रही है लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

lord-bajrang-bali-idol-recovered-in-palamu
पलामू में बजरंग बली की मूर्ति बरामद

By

Published : May 5, 2023, 7:35 AM IST

Updated : May 5, 2023, 12:55 PM IST

पलामूः जिला में पीपल के पेड़ के नीचे से बजरंग बली की मूर्ति बरामद हुई है. बजरंग बली की मूर्ति चांदी जैसे पदार्थ से निर्मित लग रही है, मूर्ति का वजन आधा किलो से अधिक है. पुलिस ने मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की छानबीन शुरू किया है. यह मूर्ति पलामू के रेहला थाना क्षेत्र में स्टेशन रोड के पास पीपल के पेड़ के नीचे से बरामद हुआ है.

पलामू में भगवान की प्रतिमा बरामद होने को लेकर रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि पीपल के पेड़ के नीचे मूर्ति रखा हुआ था, प्रथम दृष्टया यह मूर्ति चांदी की बताई जा रही है, मूर्ति कहां से आई यह जांच की जा रही है. मूर्ति कौन सी धातू का बना हुआ है इसका भी सत्यापन किया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि मूर्ति देखने से एक दम नया लगता है. स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले तीन-चार दिनों से यह मूर्ति पीपल के पेड़ के नीचे मौजूद थे. लोग पीपल के पेड़ के नीचे अक्सर पूजा करने के लिए जाते थे. गुरुवार की रात अचानक लोगों का मूर्ति पर ध्यान गया था जिसके बाद भीड़ जमा हो गई थी. भीड़ जमा होने के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दिया.

पलामू में बजरंग बली की मूर्ति बरामद मामले की जानकारी मिलने के बाद रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची थी और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस इलाके के सभी सीसीटीवी को भी खंगाल रही है ताकि मूर्ति के बारे में जानकारी मिल सके. स्थानीय लोगों के अनुसार यह आशंका है कि किसी ने मन्नत के पूरा होने पर यह मूर्ति को पीपल के पेड़ के नीचे रखा है. जिस इलाके में यह मूर्ति बरामद हुआ है वहां बाजार है और रेलवे स्टेशन काफी नजदीक में है. मूर्ति मिलने के बाद कतौहूल का विषय बना हुआ है, अगल बगल कुछ जेवरात की भी दूकान है. मूर्ति किस ने रखी है यह किसी के पास जानकारी नहीं.

Last Updated : May 5, 2023, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details