झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वीडी राम ने कार्यकर्ताओं से मांगी माफी, कहा- कोई गलती हुई है तो क्षमा करें - झारखंड न्यूज

लोकसभा चुनाव को लेकर टिकट बंटवारे को लेकर पार्टियों में आपसी कलह जारी है. जहां महागठबंधन में सीट को लेकर वहीं बीजेपी में कई सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर पेंच फंस रहे है.

संकल्प रैली बीजेपी का पहला कार्यक्रम

By

Published : Mar 27, 2019, 12:01 AM IST

Updated : Mar 27, 2019, 8:52 AM IST

पलामूः जिले में हुए भाजपा संकल्प सभा में टिकट को लेकर हुए गिला शिकवा मंच पर साफ नजर आया. संकल्प सभा में केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा मौजूद रहे. इस बार लोकसभा के लिए सांसद वीडी राम को भाजपा ने पलामू सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. प्रत्याशी बनने के बाद संकल्प रैली बीजेपी का पहला चुनावी कार्यक्रम था.

कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, विधायक राधाकृष्ण किशोर, आलोक चौरसिया मौजूद थे. वहीं, गढ़वा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी मौजूद नहीं थे. बता दें कि पलामू में कुछ दिनों पहले भाजपा का एक पत्र वायरल हुआ था जिसमे वीडी राम को टिकट नहीं देने की बात कही गई थी. संकल्प सभा में पहले बोलते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचन्द्र चंद्रवंशी ने कहा कि चुनाव की समीक्षा की जाएगी, वीडी राम से त्रुटी कहां हुई है. उन्होंने खुले मंच से कार्यकर्ताओं से कहा कि वीडी राम से कोई गलती हुई हो तो माफ कर एकजुट हो कर चुनाव लड़ें. चुनाव बाद किसी भी त्रुटी की समीक्षा की जाएगी.

ये भी पढ़ें-रांची में मौसम ने ली करवट, दिन में ही छाया अंधेरा, कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान

मंत्री के बाद सांसद वीडी राम ने भाषण देते हुए कहा कि मंत्री ने जो बाते रेखांकित की है अगर ऐसा है तो वे इसी वक्त क्षमा मांगते हैं. चुनाव बाद इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं, संकल्प सभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा बड़ा चुनावी मुद्दा है. भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाए और राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वों के बारे में बताएं.

Last Updated : Mar 27, 2019, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details