पलामूः जिले में पहले चरण में 7,500 लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगेगा. संभावित वैक्सीन को लेकर जिला प्रशासन ने सूची तैयार किया है. सूची में फ्रंटलाइन वर्कर और सभी स्वाथ्य विभाग से है. कुछ निजी अस्पतालों ने सूची जिला प्रशासन को नहीं सौंपी है. संभावित वैक्सीन को लेकर डीसी शशि रंजन ने शनिवार को टास्क फोर्स की बैठक की. बैठक में कोरोना वायरस के संभावित वैक्सीन को लेकर सभी बिंदु पर समीक्षा की गई. उसके रख-रखाव से लेकर लगाने तक के सभी बिंदु पर योजना तैयार करने को कहा.
बैठक में कहा गया कि सरकार के निर्देश के अनुसार अब तक 7,500 कर्मियों की सूची बनाई गई है जिसमें हेल्थ वर्कर आईसीडीएस की सेविका, सहायिका और कुछ निजी अस्पतालों के कर्मी हैं. डीसी ने सभी विभागों को जल्द से जल्द सूची उपलब्ध करवाने को कहा है ताकि पहले चरण में कितनों को वैक्सीन लगनी है यह स्पष्ट हो पाए.