झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः 24 घंटे से हो रही झमाझम बारिश, नदियों में बढ़ा जलस्तर - Cyclone in palamu

चक्रवाती तूफान के कारण पलामू में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. हालांकि खतरे के निशान से बाहर नहीं है.

It has been raining for 24 hours in palamu
24 घंटे से हो रही झमाझम बारिश

By

Published : May 28, 2021, 6:49 AM IST

पलामूः चक्रवाती तूफान यास का असर पिछले 24 घंटे से दिख रहा है. इससे रूक-रूक कर झमाझम बारिश हो रही है. अब तक 94 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है. नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. तेज हवा के साथ हुए बारिश के दौरान कहीं जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. हालांकि चक्रवात को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड में है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी जिले में बारिश की अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ेंःयास तो बहाना है...! कांची नदी पर बना बूढ़ाडीह पुल ध्वस्त, बालू के अवैध परिवहन की चढ़ा भेंट

भारी बारिश के कारण कोयल अमानत सहित सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. हालांकि कोई भी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर नहीं है.

कई इलाकों में बिजली गुल
लगातार हो रही बारिश के कारण दर्जनों इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप है. खासकर, पिपरा मनातू, तरहसी, पिपराटांड़, रामगढ़ सहित कई इलाकों में बिजली गुल है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि, बारिश के कारण अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. बारिश के कारण सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति कम रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details