झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में तीन साल बाद बाल गृह और बालिका गृह के संचालन के लिए मिली अनुमति, मौतों के बाद चर्चा में था दोनों केंद्र - Shelter Home in Palamu

पलामू में संचालित बाल गृह और बालिका गृह को संचालन के लिए तीन सालों के बाद लाइसेंस मिला है. साल 2019 में आपसी विवाद के बाद पलामू में बाल गृह और बालिका गृह का संचालन संस्थागत स्तर पर बंद कर विभागीय स्तर पर शुरू किया गया था.

Jharkhand Latest News
पलामू में बाल गृह और बालिका गृह को संचालन के लिए मिला लाइसेंस

By

Published : Feb 10, 2022, 10:24 AM IST

पलामू:पलामू में संचालित बाल गृह और बालिका गृह के संचालन के लिए तीन सालों के बाद लाइसेंस मिला है. साल 2019 में विवाद के बाद पलामू में बाल गृह और बालिका गृह का संचालन संस्थागत स्तर पर बंद कर विभागीय स्तर पर शुरू किया गया था.

यह भी पढ़ें:संगठन छोड़ अपराधी बन रहे हैं नक्सली, गिरोह बनाकर कई वारदातों को दे रहे हैं अंजाम

विभागीय स्तर पर संचालन के दौरान पिछले छह महीने में बाल गृह और बालिका गृह में रहने वाले चार नाबालिगों की मौत हुई है. लगातार हो रही मौतों के बाद प्रशासनिक स्तर पर कई कदम उठाए गए थे. उधर पलामू जिला प्रशासन ने साल 2019 में ही सरकार से बाल गृह और बालिका गृह के संचालन की अनुमति के लिए पत्र लिखा था. अब करीब तीन सालों के बाद सरकार ने पलामू में बाल गृह और बालिका गृह के संचालन की अनुमति दी है.

बालिका गृह का संचालन विकास इंटरनेशनल नामक संस्था करेगी, यह संस्था पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में इसका संचालन करेगी, जबकि बाल गृह का संचालन वात्सल्य धाम नामक संस्था करेगी. पलामू बाल गृह में फिलहाल 14 नाबालिग है जबकि बालिका गृह में 11 नाबालिग है. सीडब्ल्यूसी के सदस्य धीरेंद्र किशोर ने बताया कि बालिका गृह का संचालन शुरू हो गया है, जबकि बाल गृह के संचालन अगले कुछ दिनों में शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details