पलामू: कोरोना वायरस को लेकर जिले में सभी डाक्टरों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. कोरोना को लेकर हाई लेवल अलर्ट जारी किया गया है. पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल परिसर के बाहर एक वार्ड भी बनाया गया. रांची में कोरोना के चार संदिग्धों के पहचान के बाद हाई लेवल अलर्ट जारी किया गया है.
शुक्रवार को स्वाथ्य विभाग की हाई लेवल की बैठक हुई. इस बैठक में पलामू डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी समेत स्वाथ्य विभाग के टॉप अधिकारी मौजूद थे. बैठक में सभी डाक्टरों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है.