पलामू: डीसी के रिश्तेदारों का माइंस लीज मामला चर्चा का केंद्र बिंदु बना हुआ है. दो दिन पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलामू डीसी पर अपने रिश्तेदारों को स्टोन माइंस का लीज देने का आरोप लगाया था. करीबी रिश्तेदारों के माइंस में पार्टनर रणधीर पाठक को बताया गया है. जबकि एक प्रक्रियाधीन माइंस लीज धारक का पार्टनर बैजनाथ पाठक को बताया गया है.
इसे भी पढ़ें:हेमंत सोरेन के खनन पट्टा और शेल कंपनी से जुड़े मामले पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, सील बंद रिपोर्ट की गई पेश
लीज धारक बैजनाथ पाठक ने दी सफाई:पूरे मामले में लीजधारक बैजनाथ पाठक पहली बार सामने आए है. उन्होंने कहा है कि उनके बेटे रणधीर पाठक ने नियमानुसार माइंस का लीज लिया है. वह भारत के नागरिक हैं और उन्हें भी व्यापार करने का अधिकार है. पुराने दिग्गज कारोबारियों ने उन्हें बदनाम करने और फंसाने की साजिश रची है. लीज धारकों में जिन लोगों का नाम है, उनसे उनके परिवार का पुराना परिचय है. पूरे मामले में किसी भी स्तर पर जांच करवाई जा सकती है. माइंस लीज मामले में सभी नियमों का पालन किया गया है.
क्या है मामला: दरअसल, पलामू डीसी पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने करीबी रिश्तेदारों को नौडीहा बाजार प्रखंड के शाहपुर में स्टोन माइंस का लीज (Stone Mines Lease) दिया है. नौडीहा बाजार के शाहपुर में 2021 में स्टोन माइनिंग के लिए लीज जारी किया गया है. लीज मामले में पूरे पलामू में हलचल है. इसे लेकर खूब में चर्चा हो रही है.