पलामू: जिले में पुलिस ने लगातार दूसरे दिन भारी संख्या में तस्करी के लिए जा रहे मवेशियों को बरामद किया है. इस मामले में पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. एसपी संजीव कुमार के निर्देश पर जिला के सभी इलाकों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान मेदनीनगर टाउन थाना पुलिस ने रेडमा चौक पर एक ट्रक और एक कंटेनर को रोका, जिसमें 53 मवेशी भरा हुआ था, जिसे पुलिस ने अपने हवाले लिया. पुलिस ने कंटेनर और ट्रक में सवार लोगों से पूछताछ की और सभी को गिरफ्तार कर लिया.
पलामू में भारी संख्या में मवेशी बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार - पलामू में वाहन चेकिंग अभियान
पलामू में पुलिस ने भारी मात्रा में तस्करी के लिए जा रहे मवेशियों को बरामद किया है. इस मामले में पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार को भी जिले के पड़वा थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में मवेशियों को बरामद किया गया था.
इसे भी पढे़ं:- पलामू: नाबालिग ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
गुरुवार को भी जिले के पड़वा थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में मवेशियों को बरामद किया गया था. इंस्पेक्टर संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में यूपी के रामपुर के सावेज, हबीब अहमद, बिहार के गया के आफताब खान, आफताब आलम और लोहरदगा के जावेद कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है. सभी मवेशियों को लोहरदगा से बिहार और यूपी भेजा जा रहा था. गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है. इस अभियान में टाउन थाना प्रभारी अरुण कुमार माहथा, टीओपी प्रभारी रामजीत सिंह शामिल थे.