पलामू: राजस्थान से बिहार ले जा रही है शराब की बड़ी खेप पलामू में पकड़ी गई है. पुलिस के शराब के साथ राजस्थान के तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप बिहार के इलाके में जाने वाली है. इसी सूचना के आलोक में छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया. छतरपुर थाना क्षेत्र के मसीहानी में एक कार को पुलिस ने रोका, कार को जैसे ही रोका गया. कार सवार व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा.
पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे पकड़ा और कार की तलाशी ली. कार से पुलिस ने 30 पेटी अंग्रेजी शराब और 4.25 लाख रुपये नगद बरामद किए. गिरफ्तार शराब तस्कर दिनेश कलोचिया राजस्थान के सवाई माधोपुर के मंदिर कॉलोनी के इलाके का रहने वाला है. छतरपूर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि शराब तस्कर यूपी के रास्ते झारखंड होते हुए बिहार के इलाके में शराब को ले जाने प्रयास किया था.
राजस्थान से बिहार जा रही शराब की खेप पलामू में पकड़ी गई, तस्कर गिरफ्तार - Palamu news
पलामू पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है. शराब राजस्थान से बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस ने राजस्थान के तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
![राजस्थान से बिहार जा रही शराब की खेप पलामू में पकड़ी गई, तस्कर गिरफ्तार liquor being taken from Rajasthan to Bihar caught in Palamu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15734788-thumbnail-3x2-sharab.jpg)
liquor being taken from Rajasthan to Bihar caught in Palamu
गिरफ्तार तस्कर ने अपने साथी वेद प्रकाश द्विवेदी, चौहान संदीप, आनंद कुमार, राहुल मूंधरा के नाम बताया है. सभी राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले हैं. तस्कर के पास से जब्त किए गए शराब राजस्थान ब्रांड के हैं वहीं से अधिक बिकता है.