पलामूः नक्सलियों का प्रतिरोध सप्ताह के दौरान माओवादियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है. बूढ़ा पहाड़ के इलाके में सुरक्षाबलों ने लैंड माइंस बरामद कर माओवादियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया है. गढ़वा के भंडरिया थाना क्षेत्र के बहेराखाड़ से सुरक्षाबलों ने लैंड माइंस बरामद किया है. इस लैंड माइंस को माओवादियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था. पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि बरामद लैंड माइंस को सीआरपीएफ और पुलिस की टीम ने नष्ट कर दिया है. फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है.
बूढ़ा पहाड़ से लैंड माइंस बरामदः सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की थी कोशिश
गढ़वा में बूढ़ा पहाड़ से लैंड माइंस बरामद किया गया है. जानकारी मिलने पर बीडीडीएस टीम ने विस्फोट कर लैंड माइंस को नष्ट कर दिया है. नक्सलियों का प्रतिरोध सप्ताह के दौरान सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हुई है. इसको लेकर इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
इसे भी पढ़ें- Blast In Giridih: गिरिडीह में नक्सलियों ने उड़ाया पुल, लगातार दूसरे दिन वारदात
गढ़वा में बूढ़ा पहाड़ से लैंड माइंस बरामद हुआ है. इसको लेकर बताया जा रहा है कि माओवादियों के प्रतिरोध सप्ताह को लेकर बूढ़ा पहाड़ के इलाके में बड़ा सर्च अभियान शुरू किया गया था. इसी दौरान बूढ़ा पहाड़ से सटे हुए बहेराखाड़ में सुरक्षा बलों को कच्ची सड़क में कुछ संदिग्ध लगी. जांच के दौरान सुरक्षाबलों को एक शक्तिशाली लैंड माइंस मिला. लैंडमाइंस की जानकारी सीआरपीएफ और जिला बल के बीडीडीएस टीम को दी गयी, बीडीडीएस टीम ने विस्फोट कर लैंड माइंस को मौके पर नष्ट कर दिया.