झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खेत में हेलीकॉप्टर उतारने के मामले में लालू यादव की होगी पेशी, पलामू में तीन दिनों तक लगेगी आरजेडी सुप्रीमो की चौपाल

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज, सोमवार शाम पलामू पहुंचेंगे. यहां तीन दिनों तक उनका चौपाल लगेगा. मंगलवार को वे राजद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और फिर बुधवार को आचार संहिता उल्लंघन मामले में उनकी पेशी होनी है. लालू प्रसाद यादव के आने को लेकर पलामू परिसदन में पूरी तैयारी कर ली गई है.

Lalu Prasad Yadav in Palamu
Lalu Prasad Yadav in Palamu

By

Published : Jun 6, 2022, 2:14 PM IST

पलामू:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज, सोमवार की देर शाम हेलीकॉप्टर से पलामू पहुंचेंगे. लालू प्रसाद यादव का तीन दिनों तक पलामू में चौपाल लगना है. मंगलवार को लालू प्रसाद यादव पलामू प्रमंडल के राजद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, जबकि बुधवार को आचार संहिता उल्लंघन (Code of conduct violation) के एक मामले में वे पलामू कोर्ट में पेश होंगे. कोर्ट में पेशी के बाद लालू प्रसाद यादव हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो जाएंगे. लालू प्रसाद यादव के आगमन को लेकर पलामू परिसदन में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

इसे भी पढ़ें:आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पहुंचेंगे पलामू, 8 जून को कोर्ट में होंगे पेश


खेत मे लैंड करवाया था हेलीकॉप्टर:मालूम हो, अविभाजित बिहार सह अविभाजित पलामू के गढ़वा में 1995-96 के विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव हेलीकॉप्टर से प्रचार करने पहुंचे थे. प्रचार स्थल पर काफी भीड़ होने के कारण लालू प्रसाद यादव का हेलीकॉप्टर खेत में उतरा था. पूरे मामले में लालू प्रसाद यादव खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले को लेकर बुधवार, 8 जून को लालू पलामू कोर्ट में पेश होंगे.

देखें पूरी खबर


कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे लालू: परिसदन परिसर में टेंट लगाया गया है. जिसमें लालू प्रसाद यादव अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. झारखंड प्रदेश युवा राजद के अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मंगलवार को लालू प्रसाद यादव कार्यकर्ताओं से एक-एक कर मुलाकात करेंगे. मौसम और तबीयत अच्छी रही तो लालू प्रसाद यादव टेंट में लगे कार्यकर्ताओं से संयुक्त रूप से मुलाकात करेंगे. लालू प्रसाद यादव के साथ कई बिहार के टॉप नेता भी पलामू आ रहे हैं. लालू प्रसाद यादव के साथ तेजस्वी यादव के आने का भी अनुमान है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

डॉक्टरों की टीम है तैनात:लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को देखते हुए पलामू जिला स्वास्थ विभाग ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं. लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य पर विशेष निगरानी रहेगी. पलामू परिसदन में डॉक्टरों की एक टीम की तैनाती की गई है. पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और ब्लड बैंक की टीम मौके पर मौजूद रहेगी.

6 सालों बाद पलामू आ रहे हैं राजद सुप्रीमो: लालू प्रसाद यादव के पलामू आगमन को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह होर्डिंग और बैनर लगाया है. छह सालों के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पलामू आ रहे हैं. पांकी विधानसभा उपचुनाव में लालू प्रसाद यादव कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के प्रचार में अंतिम बार पलामू में आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details