झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जालंधर से पलामू लौटे मजदूर, सरकार को दिया धन्यवाद - labourers thanked hemant government

पंजाब के जालंधर से लौटे पलामू के मजदूरों ने हेमंत सरकार को धन्यवाद दिया है. मजदूरों ने बताया कि सहायता एप से उनका रजिस्ट्रेशन हुआ जिसके बाद सभी पलामू लौट पाए.

labourers thanked  government for reaching Palamau from Jalandhar
जालंधर से पलामू लौटे मजदूर

By

Published : May 6, 2020, 3:30 PM IST

पलामूः जालंधर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह करीब 9ः30 बजे पंहुची. श्रमिक ट्रेन से पलामू पंहुचने वाले मजदूरों ने सरकार को धन्यवाद कहा है. जब ईटीवी भारत ने मजदूरों से बातचीत की तो इस क्रम में कई मजदूरों ने खुशी जाहिर की जबकि कई ने अपनी तकलीफ को बताया. मजदूरों ने बताया कि सहायता एप से उनका रजिस्ट्रेशन हुआ था, उसके बाद उन्हें मैसेज आया था कि उनके लिए कब ट्रेन खुलेगी. मजदूरों ने बताया उन्हें स्टेशन पर टिकट दिया गया लेकिन टिकट के पैसे उन्हें नहीं देने पड़े.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-दुमका: होम क्वॉरेंटाइन में भेजी गई महिला की मौत, जांच के लिए लिया गया सैंपल

वहीं, पलामू के सुआ कौड़िया के रहने वाले नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि वह पलामू पंहुचने के लिए राज्य हेमंत सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने मजदूरों को घर ला कर अच्छा काम किया है. जालंधर में अपने मामा के यंहा 20 मार्च से फंसे रोहित ने बताया कि उसे तकलीफ नहीं थी लेकिन वह घर आना चाहता था. घर आने के बाद वह बेहद खुश है. पांकी की नक्सल हीट बोरीदिरी में एक दंपति जालंधर में राजमिस्त्री का काम करते थे, उनका कहना है कि लॉकडाउन में फंसने के बाद उनके लिए खाने और रहने का संकट हो गया था, जिस कारण वे जल्द से जल्द घर पंहुचना चाहता थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details