पलामू: बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मोरिया में बालू उठाव के लिए जा रहा ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया, जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमामार्टम के लिए भेज दी है. वहीं घटना के बाद से ट्रैक्टर ड्राइवर फरार हैं.
बताया जा रहा है कि 10 जून से बालू उठाव पर रोक लगने वाली है, जिसे लेकर बालू के कारोबारियो ने भंडारण को तेज कर दिया हैं. वहीं, मजदूर ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में बैठकर बालू उठाव के लिए जा रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर ने ट्रैक्टर की रफ्तार तेज कर दी, जिसमें ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और मजदूर की जान चली गई.