पलामू:रेहला थाना क्षेत्र मेंरेलवे के निर्माण कार्य के दौरान चाल धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई है. मृतक मजदूर गढ़वा के बेलचंपा का रहने वाला था. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.
रेलवे निर्माण के दौरान हादसे को लेकर कई तरह की बातें निकलकर सामने आ रही हैं. रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान चाल धंस गई, इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई. उसकी पहचान गढ़वा के बेलचम्पा के रहने वाले ललन पासवान के रूप में की गई है.
रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. परिजनों की तरफ से मामले में लिखित आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रेहला में रेलवे के एक बड़े यार्ड का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी यार्ड के लिए मिट्टी का उठाव किया जा रहा है. मिट्टी उठाव के दौरान ही चाल धंसी जिसमें मजदूर की दबकर मौत हो गई. हादसे के बाद अन्य मजदूरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया.
इधर, ग्रामीणों ने बताया कि मामले को छिपाया जा रहा है. मौके से बालू का उठाव किया जाता है, बालू उठाव के दौरान ही हादसा हुआ. मामले की निष्पक्ष जांच की जरूरत है. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की भी मांग की है.