पलामू: विधानसभा चुनाव के पहले चरण डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान घटना हुई. जिसका विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. त्रिपाठी और उनके समर्थक शनिवार की देर शाम पलामू समाहरणालय के समक्ष धरना पर बैठ गए हैं. केएन त्रिपाठी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता भी धरना में शामिल हुए हैं.
पलामू: केएन त्रिपाठी बैठे धरना पर, री-पोलिंग और डीसी को हटाने की मांग
झारखंड में विधानसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है. जिसके बाद केएन त्रिपाठी और उनके समर्थक पलामू समाहरणालय के सामने धरना पर बैठ गए. जहां वह चैनपुर के इलाके में दोबारा मतदान और डीसी को हटाने की मांग कर रहे हैं.
ये भी देखें- पलामू: कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने साधा निशाना, कहा- प्रशासनिक मदद से लूटा गया बूथ
केएन त्रिपाठी चैनपुर के इलाके में दोबारा मतदान की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चैनपुर के पांच मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान और पलामू डीसी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन चैनपुर के इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती नहीं की थी. जबकि वह लगातार इसकी मांग कर रहे थे. प्रशासन निष्पक्ष चुनाव नहीं करवा रहा है, जिस कारण उस इलाके के बूथ लूटी गई है.