पलामू: झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की जोहार प्रोजेक्ट के तहत पलामू और लातेहार के महिलाओं की किस्मत बदल रही है. महिलाओं ने मिलकर एक कंपनी का स्थापना की है, यह कंपनी पशुपालन और कृषि के क्षेत्र में लाखों का कारोबार कर रही है. शुक्रवार को पलामू में जेएसएलपीएस के जोहार प्रोजेक्ट के तहत कंपनी का वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें-झारखंड की टैबलेट दीदी! जानिए, कौन हैं ये और कैसे लिख रहीं आत्मनिर्भरता की नई इबारत
कंपनी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को किया गया सम्मानित: इस आम सभा का उदघाटन पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम, विधायक आलोक चौरसिया, विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, विधायक पुष्पा देवी ने किया. इस दौरान स्वरोजगार के क्षेत्र में बेहतर करने वाली महिलाएं जो कंपनी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर हैं उन्हें सम्मानित किया गया. दरअसल झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशनल सोसाइटी से जुड़ी महिलाओं ने उत्तरी कोयल फार्मर प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड की स्थापना की थी. जोहर प्रोजेक्ट के तहत लातेहार जिला के लातेहार, गारु और बारवाडीह प्रखंड का चयन किया था.
महिलाओं के कृषि उत्पादों के दायरा को बढ़ाने की जरूरत: वहीं, पलामू के पाटन, छतरपुर और चैनपुर का चयन किया गया है. चयनित प्रखंडों में तीन हजार से अधिक महिलाओं को जोड़ा गया है, जिन्होंने 146 उत्पादक समूह का गठन किया है. कंपनी को प्रतिवर्ष लाखों रुपए का फायदा हो रहा है. इस फायदे से ग्रामीण इलाके की महिलाएं स्वालंबी भी हो रही हैं. मौके पर संबोधित करते हुए पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि केंद्र की सरकार कई ऐसी योजनाएं चला रही हैं जिससे महिलाएं स्वालंबी बन रही हैं. महिलाओं के कृषि उत्पादों के दायरा को बढ़ाने की जरूरत है.