झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में एक बार फिर गर्माने लगा है सैंडर्स तालाब का मामला, आठ एकड़ से दो एकड़ से सिमट गया तालाब - झारखंड न्यूज

पलामू में सैंडर्स तालाब का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. इस तालाब को लेकर नगर निगम और मछुआरे आमने सामने हैं. अब मछुआरों को जेएमएम का साथ मिलने लगा है.

JMM will agitate over Sanders pond in Palamu
JMM will agitate over Sanders pond in Palamu

By

Published : Jul 14, 2022, 3:56 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 5:45 PM IST

पलामू: एक बार फिर सैंडर्स तालाब का मामला गर्माने लगा है. सैंडर्स तालाब में ही मछलियों के बीज का पालन होता है उसे बिहार झारखंड सीमावर्ती इलाके में भेजा जाता है. तालाब के किनारे मछली के कारोबार करने वालों को कुछ समय पहले हटाने का आदेश जारी किया गया था. जिसके विरोध में बड़ा आंदोलन हुआ था. अब पूरे मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा की एंट्री हुई है. जेएमएम अब सैंडर्स तालाब के अतिक्रमण और मछुआरों के सवालों को लेकर आंदोलन करने वाली है.

ये भी पढ़ें-सैंडर्स और बड़ा तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग, केएन त्रिपाठी ने विधायक और मेयर पर लगाए आरोप


पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर के नावाटोली का सैंडर्स तालाब ऐतिहासिक है. किसी जमाने में इस तालाब का रकबा 8 एकड़ हुआ करता था. अब यह तालाब घटते-घटते 2 एकड़ का हो गया है. पूरे मामले को लेकर मेदिनीनगर नगर निगम और मछुआरे आमने-सामने हो गए थे और एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने लगे थे. पूरे मामले में अब झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने आंदोलन की रणनीति तैयार की है. जेएमएम के जिला सचिव सानू सिद्दीकी और युवा नेता सन्नी शुक्ला ने बताया कि पूरे मामले को लेकर सरकार के सामने मछुआरों का पक्ष रखा जाएगा. तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पहल की जाएगी.

देखें पूरी खबर
सैंडर्स तालाब से 200 से अधिक परिवारों का रोजगार चलता है. सभी परिवारों पर रोजगार की आफत हो गई है. सैंडर्स तालाब पलामू का इकलौता तालाब है जहां मछली के बीज का पालन होता है, इस तालाब से तैयार मछली के बीज को बिहार के गया और औरंगाबाद के इलाके में भी भेजा जाता है. इस तालाब से मत्स्य विभाग को प्रतिवर्ष तीन से चार लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होता है.
Last Updated : Jul 14, 2022, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details