पलामू: कृषि कानून के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद पलामू कचहरी परिसर में धरना दिया गया. इस दौरान जेएमएम नेताओं ने कहा कि किसान कानून किसान विरोधी, झारखंड में इसे लागू नहीं किया जाएगा. केंद्र की सरकार पूंजीपतियों को फायदा पंहुचाने के लिए किसान कानून ला रही है. प्रदर्शन का नेतृत्व जेएमएम के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने किया.
बालू का उठाव करते दो ट्रैक्टर जब्त
सदर थाना क्षेत्र में अवैध बालू उठाव के खिलाफ लगातार दूसरे दिन कार्रवाई जारी रही. पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के खनवा में अमानत नदी के घाट से बालू का उठाव करते हुए दो ट्रैक्टर को जब्त किया. सोमवार को सिंगरा में कोयल नदी से बालू का उठाव करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया था. कार्रवाई का नेतृत्व सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि ने किया.
कोयल आजीविका अप्रैजल पर चर्चा
पलामू का कोयल आजीविका अप्रैजल पार्क बाजार के अनुरूप कपड़ों को तैयार करेगा यह निर्णय पलामू जिला प्रशासन ने लिया है. प्रवासी मजदूर को रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर डीडीसी शेखर जमुआर ने परिसदन में विभिन्न व्यवसाय संगठन और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कोयला आजीविका अप्रैजल पार्क के विषय में चर्चा किया गया. अप्रैजल पार्क के माध्यम से बाजार के अनुसार कपड़ों को तैयार किया जाएगा. बाजार में बेचा जाएगा, बैठक में पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आनंद शंकर के साथ जेएसएलपीएस के अधिकारी भी मौजूद थे.