झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सली हमले के आरोप में JMM नेता गिरफ्तार, एक लाख रुपए का था इनाम, लड़ चुका है चुनाव - टीपीसी नक्सली संगठन

पलामू पुलिस ने रांची से झारखंड मुक्ति मोर्चा में बड़े पद पर रहे प्रशांत ठाकुर को गिरफ्तार किया है. प्रशांत ठाकुर पर नक्सली संगठन टीपीसी के लिए काम करने का आरोप है. पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला को सूचना मिली थी कि प्रशांत ठाकुर रांची के नामकुम के इलाके में रह रहा है, इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए रांची से उसे दबोच लिया गया.

पुलिस गिरफ्त में प्रशांत ठाकुर

By

Published : Aug 29, 2019, 11:09 PM IST

पलामू: पुलिस ने नक्सली हमले के आरोप में झारखंड मुक्ति मोर्चा में बड़े पद पर रहे प्रशांत ठाकुर को गिरफ्तार किया है. वर्तमान में वह जेएमएम युवा मोर्चा का केंद्रीय उपाध्यक्ष है. प्रशांत ठाकुर पर नक्सली संगठन टीपीसी के लिए काम करने का आरोप है. झारखंड सरकार ने प्रशांत ठाकुर पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है.

मिली थी गुप्त सूचना
पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला को सूचना मिली थी कि प्रशांत ठाकुर रांची के नामकुम के इलाके में रह रहा है. इसी सूचना के आलोक में डीआईजी ने डीएसपी एडमिन राहुल देव बड़ाइक के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम रांची भेजा, जिसने प्रशांत ठाकुर को गिरफ्तार किया.

प्रशांत ठाकुर 2009 में लड़ चुका है विधानसभा चुनाव
बता दें कि प्रशांत ठाकुर अपने जमाने के टॉप माओवादी कमांडर प्रसिद्ध ठाकुर का बेटा है. प्रशांत ठाकुर 2008 में पलामू के बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ चुका है. उसके बाद वह आजसू पार्टी में शामिल हो गया था. 2014 में प्रशांत ठाकुर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गया. उसके बाद से वह पार्टी में कई बड़े पदों पर रहा है. पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला बताते हैं कि प्रशांत ठाकुर टीपीसी नामक नक्सली संगठन के लिए काम करता था. उस पर झारखंड और छत्तीसगढ़ में कई हमले करने के आरोप हैं. उन्होंने बताया कि प्रशांत ठाकुर पर कोर्ट से स्थाई वारंट और लाल वारंट भी जारी था.

ये भी पढ़ें-सावधान! ट्रैफिक पुलिस की वर्दी में बटन की जगह अब कॉलर कैमरा, हर गतिविधि पर रहेगी नजर

2014 में हुए नक्सल हमले में प्रशांत ठाकुर पर इनाम घोषित हुआ था
प्रशांत ठाकुर पर 2014 में पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक बीड़ी पत्ता ठेकेदार का अपहरण कर हत्या करने का आरोप है. इसी मामले में सरकार ने एक लाख का रुपए का इनाम घोषित किया था. प्रशांत पर पलामू में चार और गढ़वा में दो हमले को अंजाम देने का आरोप है. पुलिस के अनुसार प्रशांत ठाकुर माओवादी का भी सदस्य रह चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details