झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JJMP के टॉप जोनल कमांडर भवानी ने किया आत्मसमर्पण, कई घटनाओं में पुलिस को थी तलाश

प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के टॉप जोनल कमांडर भवानी भुइयां ने आत्मसमर्पण कर दिया है. कई घटनाओं में पुलिस को इसकी तलाश थी. इसके समर्पण के लिए आधिकारिक कार्यक्रम रविवार को होगा.

JJMP zonal commander Bhavani surrender in palamu
JJMP के टॉप जोनल कमांडर भवानी ने किया आत्मसमर्पण

By

Published : Jan 8, 2022, 2:03 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 2:13 PM IST

पलामूःप्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के टॉप जोनल कमांडर भवानी भुइयां ने आत्मसमर्पण कर दिया है. भवानी भुइयां ने पलामू पुलिस के टॉप अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया. पलामू पुलिस के अधिकारी भवानी भुइयां से पूछताछ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-नई पहलः बंदूक छोड़ कलम उठा रही हैं पलामू की लड़कियां, कभी माओवादी संगठन के लिए करती थीं काम

जानकारी के अनुसार भवानी भुइयां ने इंसास राइफल के साथ पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. भवानी भुइयां पलामू गढ़वा लातेहार के इलाके में सक्रिय था,एक दर्जन से अधिक नक्सल घटनाओं में पुलिस को उसकी तलाश थी

ऐसे बना जोनल कमांडर

बताते चलें कि भवानी भुइयां पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के उरीटांड़ का रहने वाला था. भवानी भुइयां 2016 में JJMP में शामिल हुआ था, उससे पहले वह TSPC में था. जेजेएमपी का टॉप कमांडर रामसुंदर राम रामगढ़ थाना क्षेत्र के कपड़ों के जंगल में जून 2021 में आपसी लड़ाई में मारा गया था, उस घटना के बाद से भवानी भुइयां को JJMP का जोनल कमांडर बना दिया गया. भवानी भुइयां ने पलामू पुलिस को संगठन के बारे में कई बड़ी जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है.

रविवार को कार्यक्रम

रविवार को एक समारोह आयोजित कर भवानी भुइयां का आधिकारिक तौर पर आत्मसमर्पण कराया जाएगा. राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ भवानी भुइयां को दिलाया जाएगा. आत्मसमर्पण समारोह में पलामू रेंज के कई टॉप अधिकारी मौजूद रहेंगे.

Last Updated : Jan 8, 2022, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details