झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: लेवी के 34000 रुपयों के साथ JJMP का नक्सली गिरफ्तार, ठेकेदार से वसूली थी लेवी

पलामू में मंगलवार को लेवी के 34000 रुपयों के साथ JJMP का एक नक्सली गिरफ्तार किया गया है. नक्सली ने ठेकेदार से लेवी की वसूली की थी. वहीं पुलिस ने नक्सली के पास से दो मोबाइल और दो सिम बरामद किया है.

palamu news
लेवी के 34000 रुपयों के साथ JJMP का नक्सली गिरफ्तार किया गया.

By

Published : Aug 4, 2020, 10:19 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 7:45 AM IST

पलामू:जिले में मंगलवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लेवी JJMP के एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नक्सली को 34000 रुपयों के साथ गिरफ्तार किया. बता दें गिरफ्तार नक्सली विजय प्रजापति सतबरवा थाना क्षेत्र के पीढियां का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है.


पुलिस ने शुरू किया चेकिंग अभियान
पलामू एसपी अजय लिंडा को सूचना मिली थी कि सतबरवा के इलाके में एक JJMP का नकली लेवी वसूलने के लिए आया हुआ है. इसी सूचना के आलोक में एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता और सतबरवा थाना प्रभारी रूपेश दुबे के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया.

इसे भी पढे़ं-देवघर में 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगते थे पैसा


ठेकेदारों से जा रहा था लेवी वसूलने
इसी क्रम में चेकिंग पॉइंट पर एक बाइक वाला पुलिस को देख कर भागने लगा. पुलिस जवानों ने उसे दौड़ा कर पकड़ा. उसकी पहचान विजय प्रजापति के रूप में हुई. विजय ने पुलिस को बताया कि JJMP के एरिया कमांडर के कहने पर वह दो ठेकेदारों से लेवी वसूल कर जा रहा था. वह दोनों ठेकेदारों को नहीं पहचानता है. पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल और दो सिम बरामद किया है, जिसके आधार पर कई बड़े खुलासे होंगे.

Last Updated : Aug 5, 2020, 7:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details