झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में पिता ने लिया बेटी की मौत का बदला, जेजेएमपी के सदस्य को उतारा मौत के घाट - Father took revenge of daughter death in Palamu

पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में दो वर्षों के बाद एक पिता ने अपनी बेटी की मौत का बदला लिया है. पिता ने बेटी के प्रेमी की पत्थर से कूच कूचकर हत्या कर डाली वह नक्सली संगठन जेजेएमपी का सदस्य था.

JJMP member murdered in palamu
पलामू में जेजेएमपी सदस्य की हत्या

By

Published : Jun 21, 2020, 6:03 PM IST

पलामू: जिले में दो वर्षों के बाद एक पिता ने अपनी बेटी की मौत का बदला लिया है. पिता ने बेटी के प्रेमी की पत्थर से कूचकूच कर हत्या कर डाली है. मृतक प्रेमी जेजेएमपी का सदस्य था और दो वर्षों के बाद घर लौटा था. घटना पलामू के पांकी थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पांकी थाना प्रभारी जेके रमन ने बताया कि हत्या दो दिन पहले हुई है. शव को घने जंगलों में छिपाया गया था. मृतक बिरेंद्र भूइयां JJMP का सदस्य था.

ये भी पढ़ें: झारखंड में शनिवार को मिले 62 कोरोना पॉजिटिव, 12 लोगों की मौत, राज्य में कुल 2027 कोरोना मरीज

थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के आरोपी की बेटी के साथ बिरेंद्र का प्रेम-प्रसंग था. दो वर्ष पहले लड़की गर्भवती हो गई थी. लड़की का पिता उसे प्रसव के लिए अस्पताल ले गया था, जंहा लड़की की मौत हो गई. घटना के बाद बिरेंद्र भूइयां फरार हो गया था और JJMP नक्सली संगठन में शामिल हो गया था. करीब दो वर्ष बाद वह अपने घर लौटा था. लड़की के पिता ने बिरेंद्र को पहले मारपीट की, उसके बाद उसे जंगल में ले जाकर पत्थर से कूचकूच कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को घने जंगल मे छिपा दिया था. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की सूचना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. लड़की के पिता ने ही शव तक पुलिस को पंहुचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details