पलामूः बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा है कि रिजर्व सीट पर सिर्फ रिजर्व कैटेगरी के लोगों को ही वोट देने का अधिकार मिलना चाहिए. सरकार दोहरी मतदाता सूची की व्यवस्था करे. जीतन राम मांझी पलामू के मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में माता शबरी जयंती समारोह सह भुइयां मिलन समारोह में बोल रहे थे.
जीतन राम मांझी ने कहा कि डबल मतदाता सूची होने से अनुसूचित जाति के लोगों को फायदा होगा. यह बाबा भीम राव अंबेडकर की सोच भी थी. उन्होंने कहा कि इस तरह की व्यवस्था से चुने गये प्रतिनिधि रिजर्व लोगों के लिए बेहतर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि 5-10 प्रतिशत वाले लोग वोट देकर पूरा काम करवाते हैं.