झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Weather Update: पलामू के कई इलाकों में बारिश, दलहन और सब्जी की फसल को नुकसान - Rain in Palamu

Jharkhand Weather Update किसानों के लिए चिंता का सबब बन गया है. शनिवार को जिले के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. कई दिनों से पलामू में कोहरा के कारण वैसे भी किसान परेशान थे, अब बेमौसम बारिश ने रही सही कसर पूरी कर दी है. घने कोहरे और बारिश के कारण कई इलाकों में किसानों की फसल बर्बाद हो गई है.

jharkhand weather forecast Rain in Palamu damaged to pulses and vegetable crops
पलामू के कई इलाकों में बारिश, दलहन और सब्जी की फसल को नुकसान

By

Published : Jan 24, 2022, 8:29 AM IST

पलामूःपिछले 15 दिनों से झारखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा है. शनिवार शाम से पलामू में एक बार फिर मौसम खराब हो गया है. कई इलाकों में बारिश हुई है, जबकि कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. बेमौसम बारिश से कई किसानों की दलहन और सब्जी की फसल पर बुरा असर पड़ा है. पलामू के तरहसी, सतबरवा, पड़वा ,हरिहरगंज ,पांडू ,हुसैनाबाद के इलाके में बेमौसम बारिश और कोहरे ने आलू, गोभी, टमाटर, बींस, बैगन की फसल को नुकसान पहुंचाया है.

ये भी पढ़ें-कुहासे के कारण आलू की फसल में लगा झुलसा रोग, कृषि औद्योगिक प्रबंधन किसानों को बता रहा बचाव के उपाय

जिले के कई इलाकों के किसानों ने बताया कि दलहन में अरहर, चना, मसूर के पौधे बारिश के कारण खराब हो गए हैं. इससे पैदावार प्रभावित होने की आशंका पैदा हो गई है. हरिहरगंज के इलाके के किसान रामसूरत ने बताया कि बेमौसम बारिश से करीब तीन एकड़ में लगाई आलू और गोभी की फसल बर्बाद हो गई है. वहीं सतबरवा के इलाके में एक किसान की बींस और अन्य हरी सब्जियों की फसल बर्बाद हो गई है. उन्होंने बताया कि कोविड 19 के काल में बेहद ही कम कीमत पर सब्जी बिकी थी. अब इस बार मौसम ने फसल को खराब कर दिया है. इससे उन्हें करीब 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.

देखें पूरी खबर
इधर बिरसा कृषि अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक प्रमोद कुमार ने किसानों को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि किसानों को सतर्क रहने की जरूरत है. जिन फसलों में जरूरत हो उसमें कीटनाशक का छिड़काव कर दें. उन्होंने बताया कि बदले मौसम के कारण फसल प्रभावित हुई है. बता दें कि पलामू में जनवरी में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक कम हो चुका है, जबकि कई इलाकों में लगातार कोहरा छाया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details