पलामूःपिछले 15 दिनों से झारखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा है. शनिवार शाम से पलामू में एक बार फिर मौसम खराब हो गया है. कई इलाकों में बारिश हुई है, जबकि कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. बेमौसम बारिश से कई किसानों की दलहन और सब्जी की फसल पर बुरा असर पड़ा है. पलामू के तरहसी, सतबरवा, पड़वा ,हरिहरगंज ,पांडू ,हुसैनाबाद के इलाके में बेमौसम बारिश और कोहरे ने आलू, गोभी, टमाटर, बींस, बैगन की फसल को नुकसान पहुंचाया है.
Jharkhand Weather Update: पलामू के कई इलाकों में बारिश, दलहन और सब्जी की फसल को नुकसान - Rain in Palamu
Jharkhand Weather Update किसानों के लिए चिंता का सबब बन गया है. शनिवार को जिले के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. कई दिनों से पलामू में कोहरा के कारण वैसे भी किसान परेशान थे, अब बेमौसम बारिश ने रही सही कसर पूरी कर दी है. घने कोहरे और बारिश के कारण कई इलाकों में किसानों की फसल बर्बाद हो गई है.
ये भी पढ़ें-कुहासे के कारण आलू की फसल में लगा झुलसा रोग, कृषि औद्योगिक प्रबंधन किसानों को बता रहा बचाव के उपाय
जिले के कई इलाकों के किसानों ने बताया कि दलहन में अरहर, चना, मसूर के पौधे बारिश के कारण खराब हो गए हैं. इससे पैदावार प्रभावित होने की आशंका पैदा हो गई है. हरिहरगंज के इलाके के किसान रामसूरत ने बताया कि बेमौसम बारिश से करीब तीन एकड़ में लगाई आलू और गोभी की फसल बर्बाद हो गई है. वहीं सतबरवा के इलाके में एक किसान की बींस और अन्य हरी सब्जियों की फसल बर्बाद हो गई है. उन्होंने बताया कि कोविड 19 के काल में बेहद ही कम कीमत पर सब्जी बिकी थी. अब इस बार मौसम ने फसल को खराब कर दिया है. इससे उन्हें करीब 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.