पलामू:झारखंड पुलिस एसोसिएशन की बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में पलामू, गढ़वा और लातेहार के पुलिस अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में झारखंड पुलिस एसोसिएशन के टॉप अधिकारी मौजूद थे. बैठक में ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में चर्चा की है. बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि अधिकारी जब गंभीर रूप से बीमार पड़ते हैं तो उन्हें लाखों का खर्च होता है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में नक्सलियों के अर्थतंत्र पर वार, तैयार हो रहा खौफ से कमाई संपत्ति का ब्यौरा
पलामू में झारखंड पुलिस एसोसिएशन की बैठक, ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस कराने का लिया फैसला - झारखंड खबर
पलामू में झारखंड पुलिस एसोसिएशन की बैठक हुई. इस बैठक में ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस करवाने का निर्णय लिया गया. एसोसिएशन ने अधिकारियों से अपील की है कि सभी ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस करवाएं.
जब नक्सली या मुठभेड़ में अधिकारी जख्मी होते तो उसका खर्च सरकार उठाती है, लेकिन बीमारी के हालात में बीमा काम देता है. एसोसिएशन सबका ग्रुप बीमा करवा रही है और कार्ड जारी किया जा रहा है. इस कार्ड के माध्यम से बीमार अधिकारियों का इलाज होगा, साथ ही साथ उनके परिवार के छह सदस्य को जोड़ा जाएगा. इस बीमा में अधिकारियों के माता-पिता, सास-ससुर, बच्चे शामिल हैं. एसोसिएशन ने अधिकारियों से अपील की है कि वे ग्रुप बीमा करवाएं और इसका लाभ लें. मेडीक्लेम बीमा भविष्य को संवारेगा. यह मेडिक्लेम 80 वर्ष तक की उम्र तक लागू रहेगा. हम अपने परिवार की रक्षा करें और दायित्व निर्वहन करें.
बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, संगठन सचिव अंजनी कुमार, संयुक्त सचिव महताब आलम, महामंत्री अक्षय कुमार राम, पलामू पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनीष मोमित कुजूर समेत, मंत्री जेपी सिंह, टाउन थानेदार अरुण कुमार माहथा समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.