पलामू: बूढ़ा पहाड़ पर माओवादियों के खिलाफ अभियान ऑक्टोपस जारी (Jharkhand Police action continues in Budha Pahar) है. इस अभियान के लिए सुरक्षाबल के जवानों ने खुद से कच्चा पुल और रास्ता तैयार किया है. पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा और सीआरपीएफ डीआईजी विनय नेगी ने दो दिनों तक बूढ़ा पहाड़ के इलाके में कैम्प किया है और अभियान की मॉनिटरिंग की. अभियान के क्रम में सुरक्षाबल तिसिया और नावाटोली में कैम्प स्थापित कर रहे हैं.
मिशन बूढ़ा पहाड़: कैम्प और कम्युनिकेशन को मजबूत कर रहे सुरक्षाबल, टॉप पर फहराया तिरंगा - Jharkhand News
झारखंड पुलिस बूढ़ा पहाड़ इलाके में लगातार अभियान चला रही (Jharkhand Police action continues in Budha Pahar) है. पिछले कुछ दिनों से बड़े-बड़े अधिकारी यहां कैप कर रहे हैं. जवानों ने इस इलाके में बूढ़ा नदी पर कुछ ही दिनों में पुल का निर्माण कर दिया.
ये भी पढ़ें-बूढ़ा नदी पर पुल का निर्माण, तिसिया और नावाडीह गांव में बनेंगे पुलिस पिकेट
झारखंड पुलिस बूढ़ा पहाड़ के इलाके में कैम्प और कम्युनिकेशन को मजबूत कर रही है. बेहतर कम्युनिकेशन के लिए दोनों जगह पर फोर जी मोबाइल टावर लगाने की योजना है. बूढ़ा पहाड़ के इलाके में तिसिया और नवाटोली के लिए कच्चे रास्ते बनाए जा रहे हैं. सुरक्षाबलों का पहला लक्ष्य है कि तिसिया और नावाटोली में कैम्प स्थापित हो जाए. कैम्प बनाने के लिए आधा दर्जन जेसीबी और 40 से अधिक ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है.