झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम पर 18 दिसंबर को झारखंड हाई कोर्ट में होगी सुनवाई, 10 से 15 फरवरी तक सजेगा दरबार!

Hearing on Baba Bageshwar program. पलामू में बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई 18 दिसंबर को की जाएगी. इस मामले को लेकर शुक्रवार 15 दिसंबर होने वाली सुनवाई नहीं हो सकी. अब इसकी सुनवाई मंगलवार को होगी.

Jharkhand High Court hearing regarding program of Bageshwar Baba in Palamu on 18 December
पलामू में बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम पर 18 दिसंबर को झारखंड हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 15, 2023, 2:14 PM IST

पलामूः धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा के पलामू में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर 18 दिसंबर को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. इस आयोजन को लेकर शुक्रवार को हाई कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन अब मामले में 18 दिसंबर को सुनवाई होगी. पलामू में बाबा बागेश्वर धाम का कार्यक्रम 10 से 15 फरवरी के बीच निर्धारित किया गया है.

इससे पहले पलामू में दिसंबर महीने में ही बागेश्वर बाबा के दरबार का आयोजन किया जाना था. बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर शुरुआत में अनुमति दी गई थी. लेकिन बाद में नदी के प्रदूषित होने की बात कह कर जिला प्रशासन ने अनुमति को रद्द कर दिया गया था. दिसंबर महीने में बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम का आयोजन स्थल पलामू के सदर प्रखंड के खनवा में अमानत नदी के तट पर निर्धारित किया गया था.

पूरे मामले में श्री हनुमंत कथा आयोजन समिति ने बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम स्थल को बदलते हुए चैनपुर के ओड़नार में तय किया. दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने आयोजन को लेकर अपनी जमीन देने की बात कही और हस्ताक्षर भी किया है. मेदिनीनगर नगर के पहली मेयर और आयोजन समिति के संयोजक अरुणा शंकर ने बताया कि आयोजन को लेकर 18 दिसंबर को हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है. धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा ने झारखंड में पहली बार पलामू में आने की अपनी स्वीकृति प्रदान की है. अरुणा शंकर ने कहा कि सरकार भावनाओं के साथ नहीं खेले, यह लाखों लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ मामला है. अरुणा शंकर ने कहा कि वह सरकार से आग्रह करती हैं कि आपके द्वारा बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम की अनुमति दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details