झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज के मामले को लेकर सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट, अगले सप्ताह होगी सुनवाई - jharkhand news

पलामू, दुमका और हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के मामले को लेकर सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि अगले एक सप्ताह में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

मेडिकल कॉलेज

By

Published : Jul 13, 2019, 5:28 PM IST

पलामू: दुमका, हजारीबाग और पलामू मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने के मामले को लेकर झारखंड सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों मेडिकल कॉलेज का 17 फरवरी 2019 को उद्घाटन किया था. जिसके बाद उम्मीद जताई गई थी कि अप्रैल से मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई की प्रक्रिया शुरू हो सकती थी, लेकिन कॉलेज के लिए जरूरी आधारभूत संरचना नहीं होने कारण मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने पढ़ाई की मान्यता नहीं दी थी.

देखें पूरी खबर

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि एमसीआई ने मान्यता रद्द कर दिया था. इस मामले में वो एमसीआई के डायरेक्टर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले थे, जहां उन्हें सुप्रीम कोर्ट जाने की सलाह दी गई थी. जिसके बाद मामले में सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है.

ये भी पढ़ें-नगर निगम बोर्ड की बैठक, चरमराई सफाई व्यवस्था पर उठाए सवाल

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उम्मीद है कि अगले एक सप्ताह में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. उन्होंने कहा कि छह महीने के अंदर पढ़ाई के लिए जरूर आधारभूत संरचना तैयार हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details