झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आत्मविश्वास की कमी नहींः अविनाश पांडे - Jharkhand Congress in Palamu

पलामू में झारखंड कांग्रेस की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि कार्यकर्ताओं में आत्मविश्वास की कमी नहीं हैं.

Jharkhand Congress Worker Conference in Palamu
झारखंड कांग्रेस

By

Published : Mar 12, 2022, 11:09 PM IST

पलामूः झारखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आत्मविश्वास की कमी नहीं हैं. राज्य में कांग्रेस को मजबूत करने का काम पलामू से शुरू किया जा रहा है. ये बातें शनिवार को झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहीं. मेदिनीनगर में शनिवार को कांग्रेस की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेखा सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ेंःसंथाल परगना कांग्रेस का संवाद कार्यक्रम, प्रभारी अविनाश पांडे ने दिए मिशन 2024 की सफलता के टिप्स

सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अविनाश पांडे ने कहा कि 2024 के चुनाव तक संगठन को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि झारखंड में कार्यकर्ताओं के साथ यह चौथा जनसंवाद है. नेता, सरकार और कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने की कोशिश की जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बीस सूत्री कमेटी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भागीदारी मिलेगी. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की होती है. उन्होंने कहा कि मई तक पूरे राज्य में सदस्यता अभियान चलाना है और घर घर जाकर लोगों को संगठन से जोड़ना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details