पलामू:टीका टिप्पणी छोड़ हार के कारणों को तलाशने की जरूरत है. संजीदगी के साथ इसकी समीक्षा होनी चाहिए और इसके लिए आलाकमान है. छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में हार हुई है, लेकिन तेलंगाना में जीत भी हुई है. जीत की भी जश्न मनाने की जरूरत है. यह बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पलामू में कही.
दरअसल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में संगठन को लेकर कई सवाल उठाए थे. इसी के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि वक्त टीका टिप्पणी का नहीं है. सभी को मिलकर आगे बढ़ने की जरूरत है. आने वाले वक्त में पार्टी के एकजुट रहने की जरूरत है. राजेश ठाकुर पलामू के इलाके के दौरे पर हैं. राजेश ठाकुर ने मीडिया से कई बिंदुओं पर बातचीत की.
"धीरज साहू के टाइटल में मोदी नहीं है":राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आईटी की रेड पर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि धीरज साहू के टाइटल में मोदी नहीं है, वे नीरव मोदी नहीं हैं. मोदी टाइटल होता तो कोई भी नुकसान नहीं होता. उन्होंने कहा कि जिनके खिलाफ छापेमारी हुई है. वक्त आने पर वे भी जवाब देंगे. अभी तक छापेमारी करने वाली एजेंसी की तरफ से बयान नहीं आया है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने अखबार के कतरन को ट्वीट जरूर किया है. देश के लोगों को इस तरह की जानकारी अखबार के कतरन और ट्वीट से मिल रही है.