16 जून को पलामू में झारखंड बीजेपी नेताओं का लगेगा जमावड़ा, जानिए क्या है कार्यक्रम
16 जून को पलामू में झारखंड बीजेपी नेताओं का जमावड़ा लगने वाला है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी समेत आधा दर्जन से अधिक विधायक पलामू पहुंच रहे हैं.
पलामू: पूर्व सीएम सह भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी समेत आधा दर्जन से अधिक विधायक 16 जून को पलामू में रहेंगे. इस दौरान सभी नेता डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया के पिता अनिल चौरसिया के 10वीं पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में सभी भाग लेंगे. पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के किन्नी में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मामले को लेकर विधायक आलोक चौरसिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बाबूलाल मरांडी, पूर्व मंत्री अमर बाउरी, रामचंद्र चंद्रवंशी, भानु प्रताप शाही, डॉ शशि भूषण मेहता, पुष्पा देवी समेत कई टॉप भाजपा नेता मौजूद रहेंगे. विधायक आलोक चौरसिया के पिता अनिल चौरसिया का 10 वर्ष पहले निधन हो गया था. अनिल चौरसिया भी कई बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं, दूसरे स्थान पर रहा करते थे. प्रधान के बाद आलोक चौरसिया विधायक बने हैं. अनिल चौरसिया की पुण्यतिथि पर पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के कई गांव में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पिछले दो वर्षों से कोविड-19 के कारण पुण्यतिथि पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ था.