पलामू: जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकानदार से लाखों के जेवरात की ठगी का मामला सामने आया है. घटना सुबह 11 बजे के बाद की है. घटना सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन से BAU के वीसी ने की मुलाकात, विश्वविद्यालय के वर्तमान हालात की दी जानकारी
क्या है पूरा मामला
कृष्णा ज्वेलर्स सह बर्तन नामक दुकान पर एक ग्राहक आया. ग्राहक ने शुरुआत में जेवरात देखा और कुछ ज्वलरी पसंद कर दुकानदार से अलग रखने को कहा. बाद में उसने बर्तन दिखाने के लिए बोला. बर्तन देखने के दौरान ही ग्राहक ने बाहर रखे जेवरात गायब कर दिया. उसके बाद ग्राहक ने दुकानदार को पांच सौ रुपये देकर कहा कि वो पत्नी के साथ आकर जेवरात खरीदेगा और वह वहां से चला गया. उसके के जाने के बाद दुकानदार ने देखा कि बाहर निकाले सारे जेवरात गायब थे. आनन-फानन में दुकानदार ने पुलिस को घटना की सूचना दी. चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.