झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झांसा देकर ज्वेलरी दुकानदार से लाखों की ठगी, ग्राहक बनकर दिया लालच - Fraud with a jewelery shopkeeper in Palamu

पलामू में एक ज्वेलरी दुकानदार के साथ ठगी का मामला सामने आया है. दुकानदार ने थाने में मामले की जानकारी दी जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है.

jewelery shopkeeper mobbed in palamu
चैनपुर थाना

By

Published : Jan 10, 2021, 2:54 PM IST

पलामू: जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकानदार से लाखों के जेवरात की ठगी का मामला सामने आया है. घटना सुबह 11 बजे के बाद की है. घटना सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन से BAU के वीसी ने की मुलाकात, विश्वविद्यालय के वर्तमान हालात की दी जानकारी

क्या है पूरा मामला

कृष्णा ज्वेलर्स सह बर्तन नामक दुकान पर एक ग्राहक आया. ग्राहक ने शुरुआत में जेवरात देखा और कुछ ज्वलरी पसंद कर दुकानदार से अलग रखने को कहा. बाद में उसने बर्तन दिखाने के लिए बोला. बर्तन देखने के दौरान ही ग्राहक ने बाहर रखे जेवरात गायब कर दिया. उसके बाद ग्राहक ने दुकानदार को पांच सौ रुपये देकर कहा कि वो पत्नी के साथ आकर जेवरात खरीदेगा और वह वहां से चला गया. उसके के जाने के बाद दुकानदार ने देखा कि बाहर निकाले सारे जेवरात गायब थे. आनन-फानन में दुकानदार ने पुलिस को घटना की सूचना दी. चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details