झारखंड जदयू के सह प्रभारी एवं एमएलसी राजीव सिंह पलामू:एक तरफ बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू 15 विपक्षी दलों को मेजबानी कर रहा है और मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक महागठबंधन की तैयारी चल रही है. वहीं दूसरी तरफ झारखंड में जेडीयू ने साफ कर दिया है कि वह राज्य में विधानसभा चुनाव अपने अकेले दम पर लड़ेगा.
ये भी पढ़ें:Ranchi News: जेडीयू का बड़ा हुआ कुनबा, सैकड़ों लोगों ने थामा पार्टी का दामन
अब साफ हो चुका है कि जदयू लोकसभा चुनाव महागठबंधन के तहत लड़ेगा, लेकिन विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी झारखंड में खुद को मजबूत कर रही है. शुक्रवार को पलामू में जनता दल यूनाइटेड का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में झारखंड जदयू के सह प्रभारी एवं एमएलसी राजीव सिंह समेत कई बड़े नेता पहुंचे थे.
मीडिया से बातचीत के दौरान झारखंड जदयू के सह प्रभारी राजीव सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है, पटना में इसके लिए महाजुटान भी हुआ है. लोकसभा के लिए सभी को एकजुट किया जा रहा है, रही बात विधानसभा चुनाव की तो पार्टी खुद को मजबूत कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में पार्टी खुद को मजबूत कर रही है. मजबूत होने पर अपने नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाएगी, किसी भी बाहरी व्यक्ति को चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा.
झारखंड में पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर फिलहाल कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है. उसके बाद प्रखंड स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी को मजबूत कर आगे की रणनीति तय करेगी. जदयू के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. पूर्व मंत्री सुधा चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जा रहा है और चुनाव की तैयारी की जा रही है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी दी जाएगी ताकि झारखंड में भी इसे लागू किया जा सके.