पलामू: जिला के हुसैनाबाद थाना इलाके में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड यानी जेबीवीएनएल के अभियंताओं ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान में 6 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. हुसैनाबाद थाना में बिजली अधिनियम के तहत पकड़े गए लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. अवर विद्युत प्रमंडल जपला के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने मामले की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें:गिरिडीह में बिजली चोरी के आरोप में पकड़े गए 24 लोग, 4.20 लाख वसूला गया जुर्माना
जूनियर इंजीनियर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें अमही के विनय कुमार, मोती लाल पासवान, विकास कुमार पासवान, सीताराम पासवान, विश्वासिया के मिथिलेश कुमार और गंगादयाल राम शामिल हैं. सभी पर कुल 64 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इस तरह से बिजली चोरी के आरोप में 6 लोगों पर कुल 3 लाख 84 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया.
विभाग ने की लोगों से अपील: प्रदीप कुमार सिंह ने आम लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने बिजली का कनेक्शन नहीं लिया है. वह कार्यालय में आकर कनेक्शन ले सकते हैं. वैध कनेक्शन के बिना या पांच हजार रुपए से अधिक बकाया रहने पर बिजली का उपयोग करने वाले लोगों पर कार्रवाई निश्चित है. अभियान में जूनियर इंजीनियर प्रदीप कुमार सिंह के अलावा सहायक अभियंता संजय कुमार, मानव दिवसकर्मी जितेंद्र ठाकुर, कमलेश कुमार और ओबैद अहमद शामिल थे.
बिजली विभाग सक्रिय: मालूम हो कि यह पहली बार नहीं है जब पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए हो. यहां समय-समय पर बिजली विभाग की ओर से छापेमारी अभियान चलाए जाते हैं. जहां आए दिन बिजली चोरी करते कई लोग पकड़े जाते हैं. विभाग की ओर से इन पर कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन लोगों पर कुछ खास असर होते नहीं दिख रहा. पलामू के अलावा बिजली विभाग अन्य जिलों में भी सक्रिय हैं, वहां भी छापेमारी अभियान चलाए जा रहे हैं. हाल ही में गिरिडीह 24 लोगों को बिजली चोरी के आरोप में पकड़ा गया था. विभाग ने बिजली चोरी करने वालों से 4 लाख 20 हजार रुपए भी जुर्माना के तौर पर वसूले थे. वहीं जुर्माना नहीं देने वालों पर प्रथामिकी दर्ज करवाई गई.