झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हर गरीब परिवार को सालाना 72 हजार देने की घोषणा 'फ्लॉप शो': जयन्त सिन्हा - झारखंड न्यूज

राहुल गांधी के हर गरीब को 72 हजार सालाना देने की घोषणा को जयंत सिन्हा ने फ्लॉप शो बताया है. वे पलामू में संकल्प सभा में भाग लेने आए हुए थे.

केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा

By

Published : Mar 27, 2019, 12:01 AM IST

पलामूः लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियां अपने अपने तरीके से जनता को लुभाने में लगी है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हर गरीब परिवार को 72 हजार सालाना देने की घोषणा को केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने फ्लॉप शो बताया है. जयंत सिन्हा पलामू में भाजपा की संकल्प सभा में भाग लेने आए हुए थे.

केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा

मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी की घोषणा फ्लॉप शो है. इससे किसी को कोई फायदा नहीं होने वाला है. जयन्त सिन्हा केंद्र में वित्त राज्य मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में पार्टी का अधिकृत बयान भी आएगा.

ये भी पढ़ें-रांची में मौसम ने ली करवट, दिन में ही छाया अंधेरा, कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान

राहुल गांधी की घोषणा को व्यावाहारिक तौर पर असंभव बताते हुए उन्होंने कहा कि इसे लागू करना मुश्किल है. साथ ही कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है जिसे सिर्फ भाजपा ही मुद्दा बना रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details