झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्कूल बस की टक्कर से जैप जवान की पत्नी की मौत, लोगों ने किया रोड जाम - झारखंड समाचार

पलामू में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला जैप जवान की पत्नी थी. उसकी मौत स्कूली बस के टक्कर से हुई, जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर माहौल को शांत करने का प्रयास कर रही हैं.

महिला की हुई मौत

By

Published : Jul 26, 2019, 1:18 PM IST

पलामू: जिला के बाइपास रोड में स्कूली बस के टक्कर से एक महिला की मौत हो गई. जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक का नाम प्रतिमा देवी बताया जा रहा है जो पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा की रहने वाली है और जैप जवान की पत्नी भी है. तीन छोटे-छोटे बच्चे भी है.

देखें पूरी खबर


जानकारी के अनुसार प्रतिमा देवी अपनी बहन और बहन के बेटे के साथ आधार कार्ड बनवाने के लिए बाइक से जा रही थी. इसी क्रम में बाइपास रोड में एक स्कूली बस ने बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल डीआईजी आवास से 30 से 40 मीटर की दूरी पर है.

ये भी देखें- पलामू में आरएसएस प्रचारक ने कहा- मॉब लिंचिंग किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं


घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया है. मौके पर डीएसपी भोला प्रसाद सिंह, टाउन इंस्पेक्टर दीपक कुमार लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details