पलामूः बोर्ड लगाने से क्या राष्ट्रपति बन गई हो, वर्दी में हैं नहीं तो बता देते, इस तरह का अभद्र व्यवहार पलामू बीस सूत्री उपाध्यक्ष विमला कुमारी के साथ एक जैप जवान ने किया है. विमला कुमारी ने पूरे मामले में पलामू डीसी और एसपी को पत्र लिखा है. जिसके बाद मामले में जांच की जिम्मेदारी एसडीपीओ रैंक के अधिकारी को दी गई है.
Misbehave With Woman: बोर्ड लगाने से क्या राष्ट्रपति बन गई हो, जैप जवान ने बीस सूत्री उपाध्यक्ष से किया बुरा बर्ताव, डीसी और एसपी से शिकायत - पलामू बीस सूत्री उपाध्यक्ष विमला कुमारी
पलामू में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष से अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है. मामले में आरोपी एक जैप जवान है. इसे लेकर बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को शिकायत की है. जिसकी जांच चल रही है.
दरसल पलामू जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष दो फरवरी को अपने कार्यालय के लिए घर से निकली थी. इसी क्रम में गायत्री मंदिर रोड में एक काला शीशा लगी हुई गाड़ी आकर उनके सामने रुक गई. गाड़ी रुकने के बाद साइड लेने को लेकर विवाद हुआ. इसी क्रम में आरोपी अपनी गाड़ी से उतरा और बीस सूत्री उपाध्यक्ष विमला कुमारी के ड्राइवर से उलझ गया.
इसी क्रम में विमला कुमारी बीच बचाव के लिए गई. जैप जवान ने 20 सूत्री उपाध्यक्ष विमला कुमारी से उलझ गया और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. विमला कुमारी ने बताया कि अभद्र व्यवहार करने वाले जवान का नाम अमित कुमार सिंह है. उसने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है. जवान ने धमकी देते हुए कहा कि वर्दी पहने हुए हैं नहीं तो वह बहुत कुछ कर सकता था.
उपाध्यक्ष विमला कुमारी ने बताया कि जवान ने इस दौरान कहा था कि बोर्ड लगाने से क्या राष्ट्रपति बन गई हो, बोर्ड को उखाड़ का फेंक देंगे. उन्होंने कहा कि जवान के व्यवहार के बाद वे आहत हो गई थी और मामले में उन्होंने पलामू डीसी और एसपी से लिखित शिकायत की है. विमला कुमारी कांग्रेस की नेत्री हैं कुछ महीने पहले ही राज्य सरकार ने उन्हें पलामू का बीस सूत्री उपाध्यक्ष बनाया है. पलामू समाहरणालय में विमला कुमारी को कार्यालय दिया गया है. वे प्रतिदिन अपने कार्यालय जाती हैं. इसी क्रम में उनके साथ यह घटना घटी थी. पलामू के लेस्लीगंज में जैप 8 का मुख्यालय है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि शिकायत के बाद मामले में जांच बैठा दी गई है, एसडीपीओ रैंक के अधिकारी मामले में जांच कर रहे हैं. मामले में आगे की कार्रवाई भी की जा रही है.
TAGGED:
Misbehave With Woman