पलामू: जिले के हैदरनगर में मुस्लिम समुदाय के कई लोगों ने मोहर्रम की आठवीं को जंजीरी मातम कर खुद को लहूलुहान कर लिया. इसे देखने बड़ी संख्या में पलामू, गढ़वा के अलावा बिहार के रोहतास और औरंगाबाद से लोग पहुंचे थे. समुदाय ने बड़ा इमामबारगाह में मजलिस की. जिसमें शहीद ए कर्बला का जिक्र किया गया.
निकाला गया जुलूस
मजलिस के बाद आलम के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस में बच्चे, बुजुर्ग और युवा मातम और मर्शिया पढ़ते हुए भाई बिगहा चौक पहुंचे. शिया समुदाय ने मुहर्रम पर परंपरागत ढंग से ब्लेड और जंजीरी मातम कर खुद को लहूलुहान कर लिया. मुतवल्ली अयूब हुसैन ने बताया कि वो शहीदों की मोहब्बत में खुद का लहू बहाते हैं. उन्हें ये बताते हैं कि कर्बला की जंग में वो होते तो उनपर आंच नहीं आने देते, बल्कि जुल्म के खिलाफ अपना खून बहा देते.