झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू के हुसैनाबाद में बनेगा जेल, विधायक ने जेल की चहारदीवारी की आधारशिला रखी

पलामू के हुसैनाबाद में जेल का निर्णाण होगा. गुरुवार को हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने जेल के चहारदीवारी की आधारशिला रखी. 2020 में विधानसभा सत्र की शुरुआत में विधायक कमलेश सिंह ने हुसैनाबाद में जेल बनाने का सवाल उठाया था. जवाब में उन्हें जेल की चहारदीवारी बनाने की जानकारी दी गई थी. इसी कड़ी में गुरुवार को उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी में आधारशिला रखी.

Mla kamlesh singh
विधायक कमलेश कुमार सिंह

By

Published : Jun 11, 2020, 5:35 PM IST

पलामू: जिले के हुसैनाबाद में जेल का निर्माण होगा. इसी कड़ी में गुरुवार को हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने जेल के चहारदीवारी की आधारशिला रखी. करीब 1.18 करोड़ की लागत से हुसैनाबाद के कामत में जेल की चहारदीवारी बनाई जा रही है. आधारशिला रखने के दौरान हुसैनाबाद एसडीएम कुंदन कुमार और एसडीपीओ विजय कुमार मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

2020 में विधानसभा सत्र की शुरुआत में विधायक कमलेश सिंह ने हुसैनाबाद में जेल बनाने का सवाल उठाया था. जवाब में उन्हें जेल की चहारदीवारी बनाने की जानकारी दी गई थी. इसी कड़ी में गुरुवार को उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी में जेल की आधारशिला रखी. हुसैनाबाद में जेल बनने के बाद छत्तरपुर, हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज, पिपरा, हरिहरगंज, नौडीहा बाजार के कैदियों को जेल में रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें:बीआरओ के लिए दुमका से शुक्रवार को रवाना होगा मजदूरों का पहला दल

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से जमीन की मुवाबजे संबंधी समस्या को जाना और उसे जल्द हल करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद जल्द ही जिला बनेगा. इसके लिए वे प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details