पलामू: कोरोना के कहर को रोकने के लिए राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए लगी हुई है. पलामू के सभी पंचायतों में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जहां स्वास्थ्य विभाग ने सभी आइसोलेशन वार्ड में एएनएम की तैनाती भी कर दी है.
पलामू के सभी 283 पंचायत भवन में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जहां पंचायत भवन नहीं है वहां किसी भी सरकारी भवनों में 10-10 बेड का वार्ड बनाया गया है. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के पीएमसीएच में भी 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिले में बाहर से आने वाले मजदूरों के स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखी जाएगी.